मध्य प्रदेश। पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तबियत आज अचानक से खराब हो गयी। जिसके बाद उनका मध्य प्रदेश का दौरा रद्द कर दिया गया है। अब चुनाव प्रचार (election campaign) के लिए होने वाली रैलियों के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जगह मल्लिकार्जुन खरगे मोर्चा संभालेंगे।
यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम जारी किया ये संदेश
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का स्वास्थ्य खराब की जानकारी कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर दी है। आगे जानकारी देते हुए पार्टी के नेता जयराम रमेश ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां इंडी गठबंधन की रैली हो रही है। लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे।”

दरअसल आज मध्य प्रदेश के सतना जिले में दोपहर में 2 बजे लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की चुनावी सभा होने वाली थी लेकिन अचानक से कांग्रेस (Congress) के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की तबियत बिगड़ गई और उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रैली में आने का कार्यक्रम सभा से कुछ देर पहले ही निरस्त कर दिया गया।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बिगड़े स्वास्थ्य के चलते अब मल्लिकार्जुन खरगे सतना में कांग्रेस (Congress) के लोकसभा उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में होने वाली चुनावी सभा में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इधर दूसरी तरफ राहुल के कार्यक्रम निरस्त होने को लेकर भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा है। भाजपा नेता हितेश बाजपेयी ने एक्स पर लिखा है कि राहुल का मध्य प्रदेश से मोह भंग? सतना सभा के लिए आज क्यों किया मना? क्या जीतू के तेल न भराने से नाराज हैं राहुल?
Tag: #nextindiatimes #Congress #RahulGandhi #BJP