रुद्रपुर। उमधसिंह नगर जिले की किच्छा तहसील में चार दिन से धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक (Congress MLA) तिलक राज बेहड़ (Tilakraj Behad) की शनिवार 27 जुलाई को अचानक से तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि किच्छा (Kichha) विधायक तिलक राज बेहड़ (Tilakraj Behad) संबोधन दे रहे थे, लेकिन तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो अचानक से चक्कर खाकर नीचे गिर गए।
यह भी पढ़ें-‘समय खत्म हो गया था’, ममता के ‘माइक बंद’ करने के दावे को केंद्र ने नकारा
जिस कारण वहां अफरा-तफरी सी मच गई थी। मौके पर मौजूद लोग तत्काल उन्हें किच्छा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रुद्रपुर (Rudrapur) रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक किच्छा व्यापार मंडल के चुनाव में लगाई रोक और एसडीएम (SDM) को हटाने की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से किच्छा तहसील में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) तिलक राज बेहड़ (Tilakraj Behad) धरने पर बैठे है।

आज भी विधायक (Congress MLA) तिलक राज बेहड़ (Tilakraj Behad) धरने पर डटे हुए थे। दोपहर लगभग एक बजे अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। जिसके बाद धरना स्थल पर हड़कंप सा मच गया। आनन फानन में उन्हें किच्छा अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहा पर डॉक्टरों (doctors) की टीम उनका इलाज करने में जुटी हुई है।
बता दें विधायक तिलकराज बेहड़ (Tilakraj Behad) की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे थे। धरने के दौरान सीएचसी के चिकित्सकों (doctors) द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम को उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी। चिकित्सकीय टीम उनका शुगर लेवल व रक्तचाप पर लगातार नजर रखे हुए थी।
Tag: #nextindiatimes #TilakrajBehad #Congress