28.9 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

हरियाणा में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किए गए ये 7 बड़े वादे

Print Friendly, PDF & Email

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने घोषणा पत्र (manifesto) जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana election) के लिए पार्टी के घोषणापत्र (manifesto) के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। कांग्रेस (Congress) ने संकल्प पत्र में बुजुर्गों और महिलाओं पर जोर देते हुए किसानों को साधने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस गंभीर मुद्दे पर खास ध्यान, विपक्ष को कर देगा पस्त

इस अवसर पर कांग्रेस (Congress) महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda), हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे। इसके साथ ही हरियाणा चुनाव (Haryana election) के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही पार्टी ने जनकल्याणकारी नीतियों पर भी फोकस किया है।

कांग्रेस (Congress) की सात गारंटियों में सत्ता में आने पर MSP के लिए कानूनी गारंटी और जाति सर्वेक्षण का वादा भी शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हम इन गारंटियों को लागू करेंगे और इसलिए हमने इसे ‘सात वादे, पक्के इरादे’ नाम दिया है। महिला सशक्तिकरण’ के नाम पर कांग्रेस ने 18 से 60 साल की हर महिला को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 2,000 रुपये मासिक देने का वादा किया है। सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पार्टी ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के लिए 6,000 रुपये प्रति माह पेंशन और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा किया है।

किसानों (farmers) के कल्याण के तहत कांग्रेस (Congress) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी का वादा किया है। पार्टी ने जाति सर्वेक्षण और क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का भी आश्वासन दिया है। वहीं आम नागरिकों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली और 25 लाख का फ्री इलाज दिया जाएगा। कांग्रेस ने वादा किया कि गरीबों को छत प्राप्त हो सके। इसके लिए 100 गज का प्लॉट और 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान दिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #Congress #manifesto #Haryana

RELATED ARTICLE

close button