रोहतक। हरियाणा (Haryana) के रोहतक में शनिवार को एक सूटकेस में कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) का शव मिला था। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सांपला बस अड्डे के पास सड़क किनारे एक नीले रंग के सूटकेस (suitcase) में हिमानी का शव बरामद किया गया है। उसका चेहरा नीला पड़ा हुआ था और होंठों पर भी खून लगा मिला है।
यह भी पढ़ें-सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, 1984 के सिख दंगों का है दोषी
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी क्रूरता से हिमानी को पहले पीटा गया और इसके बाद उसका गला चुन्री से घोंटकर मार दिया गया। रात के अंधेरे में ही सूटकेस (suitcase) को सुनसान एरिया में डाला गया है। अब इस मामले पर मृतका हिमानी नरवाल (Himani Narwal) के भाई जतिन का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि सूटकेस (जिसमें शव मिला) हमारे ही घर का है, हो सकता है कि अपराधी कांग्रेस पार्टी (Congress) का कोई व्यक्ति हो, शायद किसी को उससे इतनी जल्दी ऊपर चढ़ने पर ईर्ष्या हो। मैं भी कुछ दिनों के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा था। जतिन ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है, अगर वे सहयोग करते तो अब तक अपराधी पकड़े जा चुके होते। कांग्रेस (Congress) से अभी तक कोई भी व्यक्ति हमसे नहीं मिला है। कांग्रेस (Congress) से केवल दो महिलाएं हमसे मिलने आईं।

जतिन ने कहा कि हमने आशा हुड्डा (भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी) को फोन किया, लेकिन उन्होंने हमारा फोन रिसीव नहीं किया। वे (Himani Narwal) पिछले 10 सालों से पार्टी से जुड़ी थीं। वे रोहतक में अकेली रहती थीं। मैंने उनसे आखिरी बार 24 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से बात की थी। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाता हूं। मैंने अपने पिता, भाई और बहन को खो दिया है। अब केवल मैं और मेरी मां ही बची हैं। मैं हाथ जोड़कर न्याय की मांग करता हूं।
Tag: #nextindiatimes #HimaniNarwal #Congress