25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

हरियाणा में कांग्रेस का बंटाधार, भाजपा ने बुलाई महासचिवों की बैठक

Print Friendly, PDF & Email

हरियाणा। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा (Haryana) की 90-90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा के रुझानों में बड़ा उलटफेर हो गया है। हरियाणा (Haryana) के सामने आ रहे रुझानों में BJP को बहुमत मिलता दिख रहा है। सुबह साढ़े 11 बजे तक आए रुझानों के मुताबिक BJP तीसरी बार सरकार बना सकती है।

यह भी पढ़ें-जुलाना सीट से विनेश फोगाट को झटका, बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

हरियाणा (Haryana) में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है। इनेलो एक सीट पर आगे चल रही है, जबकि बीएसपी (BSP) भी 1 सीट पर आगे चल रही है। जबकि निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। इस बीच BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार शाम 5 बजे महासचिवों की बैठक बुलाई है। वहीं जुलाना सीट से कांग्रेस (Congress) की विनेश फोगाट भी पीछे चल रही हैं। यहां बीजेपी प्रत्याशी आगे हो गए हैं। इस बीच विनेश फोगाट काउंटिंग सेंटर पहुंच गई है।

बता दें कि हरियाणा (Haryana) में BJP ने सीएम नायब सैनी के नाम पर चुनाव लड़ी है, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मेवा सिंह से 3 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं अंबाला (Ambala) सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जलेबी फैक्ट्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी फैक्ट्री धू-धू कर जलेगी। यह तो शुरुआती अनुमान है, कुछ समय में उनकी हालत सबको दिख जाएगी। अनिल विज ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में नफरत का समान बेचते हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा (Haryana) में शनिवार को मतदान के तुरंत बाद आए एग्जिट पोल में बीजेपी (BJP) को निराशा का सामना करना पड़ा। वहीं कांग्रेस (Congress) के लिए ये एग्जिट पोल काफी सकारात्मक रहे। कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। हालांकि आज ही यह साफ हो पाएगा कि राज्य में कौन सी राजनीतिक पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #Congress #Haryana

RELATED ARTICLE

close button