33.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रु.

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बड़ा ऐलान किया है। महिला वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने सत्ता में आने पर हर महिला को 2500 रुपये देने की घोषणा की है। कांग्रेस की तरफ से सोमवार को प्यारी दीदी योजना की घोषणा की गई। योजना की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार में आने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक (cabinet meeting) में ही इस योजना (scheme) को मंजूरी देंगे।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में BJP की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ इस दिग्गज को उतारा

इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस (Congress) प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी पहली गारंटी लॉन्च कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर रही है। निजामुद्दीन ने कहा कि कर्नाटक में भी सरकार बनते ही कांग्रेस ने समाज कल्याण की अपनी योजना पहली कैबिनेट (cabinet meeting) में तय कर लागू की थी। इसलिए महिला सशक्तिकरण के लिए दिल्ली में कांग्रेस जरूरी है।

कर्नाटक (Karnataka) के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि “आज मैं यहां ‘प्यारी दीदी’ योजना का शुभारंभ करने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस (Congress) दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को 2,500 रुपये देंगे और इसका फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में ही किया जाएगा। यह उसी मॉडल पर है जो हमने कर्नाटक में लागू किया था।

कांग्रेस (Congress) की इस घोषणा को दिल्ली के चुनाव में महिला वोटरों को लुभाने के लिए दांव माना जा रहा है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में 71 लाख महिला वोटर हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी पहले ही महिलाओं को फिर से सरकार बनने पर 2100 रुपये महीना देने का वादा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी की तरफ से महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। ऐसे में अब सभी की नजर BJP के संकल्प पत्र पर टिक गई है।

Tag: #nextindiatimes #Congress #scheme

RELATED ARTICLE

close button