27.9 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया ओछी बातें करने का आरोप

डेस्क। लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कल रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर ‘डरो मत, भागो मत’ वाला बयान दिया। जिस पर अब कांग्रेस (Congress) हमलावर हो गई है।

यह भी पढ़ें-अमेठी में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, केएल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 के आम चुनाव में पीएम मोदी (PM Modi) ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था। पीएम मोदी ने 2014 में दो सीटों वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने वडोदरा निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ओछी बातें करने और अपनी गरिमा त्यागने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी डरे हुए हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री (PM Modi) पर ओछी बातें करने और अपनी गरिमा भूलने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘वह अपनी गरिमा छोड़कर तुच्छ बातें करते हैं और हमले करते हैं। उन्हें जवाब देने का कोई मतलब नहीं है। कौन डरा हुआ है? क्या आडवाणी ने दो सीटों से नामांकन दाखिल नहीं किया था? क्या अटल बिहारी वाजपेयी ने ऐसा नहीं किया था? उन्होंने खुद ऐसा किया।’

गौरतलब है कि दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने राहुल (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए एक रैली में कहा था, ‘मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत! भागो मत!’

Tag: #nextindiatimes #PMModi #MallikarjunKharge #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button