30 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

बदलाव के बाद भी बवाल, IC 814 के निर्माता-निर्देशक समेत 11 पर परिवाद दाखिल

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक (IC 814 : The Kandahar Hijack) का विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस सीरीज के निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सहित 11 के विरुद्ध एसीजेएम प्रथम पश्चिमी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें-IC 814 वेब सीरीज विवाद को लेकर तलब किए गए नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड

इसमें विमान अपहर्ताओं (hijackers) के प्रति नम्रता दिखाने का आरोप लगाया गया है। इस परिवाद की सुनवाई 20 सितंबर को होगी। बता दें कि अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha Web Series) की लेटेस्ट वेब सीरीज IC 814 द कंधार हाईजैक कई बातों को लेकर विवादों में है। भारत सरकार ने भी नेटफ्लिक्स (Netflix) के इंडिया कंटेंट हेड को तलब किया था। जिसके बाद सीरीज में ओपनिंग डिस्क्लेमर को अपडेट किया गया।

IC 814 The Kandahar Hijack सीरीज के क्रिएटर्स पर आरोप लगा कि उन्होंने सीरीज में आतंकियों के कोड नेम के जरिए हिंदू भावनाओं को आहत किया है। सरकार ने नेटफ्लिक्स (Netflix) से कहा कि वह आतंकियों के असली नाम को ओपनिंग डिस्क्लेमर में शामिल करे। सरकार की फटकार के बाद नेटफ्लिक्स (Netflix) ने सीरीज IC 814 The Kandahar Hijack में बदलाव भी कर लिया।

उधर नेटफ्लिक्स (Netflix) इंडिया की अधिकारी ने बताया कि साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) की फ्लाइट 814 के अपहरण से जो दर्शक परिचित नहीं हैं, उन्हें बताने के लिए डिस्क्लेमर में अपहर्ताओं के असली और कोडनेम को शामिल किया गया है। सीरीज (IC 814 The Kandahar Hijack) में कोडनेम सच्ची घटना के वक्त इस्तेमाल में लाए गए थे।

Tag: #nextindiatimes #IC814TheKandaharHijack #Netflix

RELATED ARTICLE

close button