20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

तेलुगु समुदाय पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर गिरफ्तार

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। साउथ की मशहूर अभिनेत्री कस्तूरी शंकर (Kasturi Shankar) को तेलुगु समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। तमिलनाडु में तेलुगू (Telugu) भाषी लोगों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में अभिनेत्री कस्तूरी शंकर (Kasturi Shankar) को शनिवार को हैदराबाद (Hyderabad) में गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें-फेमस टीवी एक्टर नितिन चौहान का अचानक हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

साउथ की मशहूर अभिनेत्री कस्तूरी (Kasturi Shankar) ने हिंदू मक्कल काची के एक कार्यक्रम में एक टिप्पणी की, जिसके बाद भाजपा के तमिलनाडु के राष्ट्रीय सह प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने नाराजगी जताते हुए उनसे माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि कस्तूरी की टिप्पणी तमिलनाडु के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास है और वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत के खिलाफ है।

तेलुगू (Telugu) लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में अभिनेत्री कस्तूरी (Kasturi Shankar) को चेन्नई पुलिस ने साइबराबाद से गिरफ्तार किया है। तेलुगू समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और 14 नवंबर को मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

दरअसल उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि तेलुगु (Telugu) लोग प्राचीन काल में राजाओं की सेवा करने वाली महिलाओं के वंशज हैं। उनके इस बयान के बाद तेलुगु लोगों का गुस्सा भड़क गया। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। कस्तूरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि मुझे किसी भी अनजाने गलतफहमी के लिए खेद है। सद्भाव के हित में, मैं 3 नवंबर को दिए गए अपने भाषण में तेलुगु के सभी संदर्भों को वापस लेती हूं।

Tag: #nextindiatimes #KasturiShankar #Telugu

RELATED ARTICLE

close button