नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को दिन भर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी (heat) से राहत दिलाई है। आज बुधवार (5 मार्च) को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है क्योंकि बीती रात से ही ठंडी हवाएं (cold winds) चल रही हैं।
यह भी पढ़ें-चमोली एवलांच: 55 में से 47 मजदूर किए गए रेस्क्यू, 8 की तलाश जारी
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं जबकि 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं (cold winds) चलेंगी। अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है। लोगों को ऐसा महसूस हुआ जैसे ठंड फिर से लौट आई हो। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड (cold) का असर और भी बढ़ गया है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 6 से 9 मार्च के बीच सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा। 8 और 9 मार्च को बादल छाने की भी संभावना है। आईएमडी के मुताबिक-हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में ठंड (cold) ने फिर से दस्तक दी है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 6 से 10 मार्च तक तापमान में लगातार इजाफा होगा। 6 मार्च को आसमान साफ रहेगा। 7 से 10 मार्च तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 18 डिग्री तक रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार, इस हफ्ते राजधानी में बारिश की संभावना नहीं है। इससे दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा।
Tag: #nextindiatimes #cold #weather