37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

दिल्ली कोचिंग हादसा: हिरासत में कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर

नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में भारी बारिश के कारण एक कोचिंग (coaching) सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से यूपीएससी (UPSC) के तीन छात्रों की मौत हो गई। कोचिंग (coaching) में हुई इस घटना की तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए यूपीएससी (UPSC) के छात्रों ने रात भर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा, बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत

इस बीच दिल्ली पुलिस ने करोल बाग स्थित राऊ आईएएस स्टडी सर्किल (Rau IAS Study Circle) के मालिक और कॉरडिनेटर को हिरासत में लिया है। राऊ के आईएएस कोचिंग (coaching) संस्थान, बिल्डिंग के प्रबंधन और ड्रेनेज सिस्टम के रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है।

उधर हादसे के बाद से कोचिंग (coaching) सेंटर के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्र एमसीडी (MCD) और कोचिंग (coaching) सेंटर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि एमसीडी (MCD) ने कहा है कि यह आपदाdisaster) है लेकिन ये पूरी तरह से लापरवाही है। एक छात्र ने कहा, ‘मैं दो साल से यहां रह रहा हूं। आधा घंटा बारिश होने पर यहां घुटनों तक पानी भर जाता है। ये दो साल से लगातार हो रहा है। आपदा वो होती है जो कभी-कभार होती है लेकिन हम देख रहे हैं कि ये दो साल से हो रहा है।

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (Shaili Oberoi) ने एमसीडी कमिश्नर (MCD Commissioner) को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग (coaching) सेंटर जो एमसीडी (MCD) के अधिकार क्षेत्र में हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो बिल्डिंग (coaching) उपनियमों का उल्लंघन कर रही हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #coaching #MCD

RELATED ARTICLE

close button