13 C
Lucknow
Tuesday, January 7, 2025

भारत की हार पर तमतमाए कोच गौतम गंभीर, रोहित-विराट को दे दिया अल्टीमेटम

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच नहीं जीत सकी। इस हार से भारत को दो नुकसान हुए हैं। पहला ये कि टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट गया। दूसरा ये कि भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) गंवा दी। इस हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी निराश हैं।

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, भारत को दी मात

उन्होंने इस हार के बाद कड़े शब्द कहे हैं और दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर युवा खिलाड़ियों तक को आदेश दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट (Sydney Test) छह विकेट से अपने नाम किया है। इस मैच को जीतने के लिए उसे 161 रनों की जरूरत थी जो उसने चार विकेट खोकर बना लिए और तीसरे ही दिन मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 3-1 से सीरीज जीती और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।

मैच हारने के बाद टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने टीम को लेकर बेबाक तरीके से अपनी राय रखी। गंभीर इस दौरान काफी निराश और गुस्से में दिख रहे थे। वह सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाखुश भी नजर आए। उन्होंने साफ लहजे में कह दिया कि हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। गंभीर ने कहा, “हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर आपको लाल गेंद से क्रिकेट खेलनी है तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।”

इस सीरीज के दौरान ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास की खबरें भी उठीं। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच से अपने आप को बाहर भी कर लिया। गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि वह किसी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकते। गंभीर ने कहा, “मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य को लेकर टिप्पणी नहीं कर सकता। ये खिलाड़ियों के ऊपर है। उनके अंदर भूख और प्रतिबद्धता है। उम्मीद है कि वह वो सब करेंगे जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए जरूरी होगा।”

Tag: #nextindiatimes #SydneyTest #GautamGambhir

RELATED ARTICLE

close button