11.4 C
Lucknow
Saturday, January 25, 2025

फिर से महंगी हो गई CNG, जानें अब क्या है कीमत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। गुरुवार की सुबह सीएनजी (CNG) की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी (CNG) की कीमतों में नया बदलाव हुआ है। सीएनजी (CNG) की कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें-जल्द शुरू होंगी उड़ानें, अयोध्या एयरपोर्ट का PM मोदी इस तारीख को करेंगे उद्घाटन

बता दें, यह तीन हफ्तों में दूसरी बार है जब सीएनजी (CNG) की कीमत बढ़ी हैं। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले यह कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम थी। नोएडा (Noida) में सीएनजी (CNG) की कीमत 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले यह कीमत 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले यह कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

CNG Price Hike: महंगी हो गई सीएनजी गैस, तीन हफ्ते में दूसरी बार बढ़ी कीमत,  जानिए क्या है नया भाव | Jansatta

इससे पहले बीते 23 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी (CNG) की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया गया था, जिसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा (Noida) में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम, ग्रेटर नोएडा में ये 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये और गाजियाबाद में 79.20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 80.20 रुपये हो गई थी। आईजीएल ने अगस्त में दाम बढ़ाए थे जो एक साल में दूसरी बार कीमतों में इजाफा था। 23 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमत एक रुपये बढ़ी थी।

Tag: #nextindiatimes #CNG #price #noida

RELATED ARTICLE

close button