32.6 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

यूनिक डिजाईन के साथ लांच हुई CMF की नई स्मार्टवॉच, मिलेगा ChatGPT का एक्सेस

टेक्नोलॉजी डेस्क। CMF Watch 3 Pro को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टवॉच AI-सपोर्टेड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है। इसमें 1.43 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है और ChatGPT का एक्सेस भी दिया गया है। इस वियरेबल का डेटा थर्ड पार्टी वेलनेस ऐप्स के साथ सिंक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-Google Pixel 8a स्मार्टफोन हुआ 22000 रुपये सस्ता, देखें ऑफर डिटेल

इसमें 3D एनिमेटेड वॉर्म-अप गाइड्स और गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी मिलती हैं। CMF Watch 3 Pro की कीमत इटली में EUR 99 (लगभग 10,000 रुपये) तय की गई है, जबकि जापान में ये JPY 13,800 (लगभग 8,100 रुपये) में उपलब्ध है। ये वॉच डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन्स में रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट्स पर बेची जा रही है।

CMF Watch 3 Pro में 1.43 इंच का राउंड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सल है। ये 60Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। ये वॉच 120 से ज्यादा वॉच फेस सपोर्ट करती है, जिनमें से कई को कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें बेहतर हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एडवांस्ड स्लीप साइकिल ट्रैकिंग दी गई है। ये ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस लेवल और मेंस्ट्रुअल साइकल को भी ट्रैक कर सकती है।

ये वॉच Nothing X ऐप के साथ कंपैटिबल है, जिससे यूजर्स म्यूजिक प्लेबैक, कैमरा शटर और फिटनेस अपडेट्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें जेस्चर कंट्रोल का फीचर भी है, जिसमें अलग-अलग कलाई की मूवमेंट से कुछ एक्शन्स ट्रिगर होते हैं। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, ब्लूटूथ 5.3 और ड्यूल-बैंड GPS कनेक्टिविटी दी गई है।

Tag: #nextindiatimes #CMFWatch3Pro #Technology

RELATED ARTICLE

close button