28 C
Lucknow
Friday, February 28, 2025

CM योगी का सख्‍त आदेश, अमृत और प्रमुख स्नानों पर VIP मूवमेंट होगा बैन

प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में मची भगदड़ के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब महाकुंभ (Mahakumbh) में सभी अमृत और प्रमुख स्नानों पर VIP प्रोटोकॉल पर रोक को सख्ती से लागू कर दिया गया है। यानी अब किसी भी अमृत या प्रमुख स्नान पर VIP मूवमेंट (VIP movement) पर रोक रहेगी।

यह भी पढ़ें-मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू, नागाओं ने लहराई तलवारें

इस संबंध में योगी सरकार ने बयान जारी कर जानकारी दी। कहा गया कि आम लोगों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ ही VIP और वीवीआईपी भी त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य कमाने आ रहे हैं लेकिन योगी सरकार ने अमृत स्नान और प्रमुख स्नान पर्वों पर ऐसे प्रोटोकॉल पर रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ (Mahakumbh) की शुरुआत में योगी सरकार ने अमृत स्नान और प्रमुख स्नान पर्वों तथा इसके एक दिन पहले और एक दिन बाद की तिथियों पर वीआईपी मूवमेंट रोकने का सर्कुलर जारी किया था। योगी सरकार की इस पहल से आम श्रद्धालुओं को स्नान पर्व के अवसर पर एक यादगार अनुभव प्रदान किया जा सकेगा, जहां वे वीआईपी मूवमेंट से होने वाली असुविधा, मार्ग परिवर्तन, बाधा और ठहराव के बिना चिंतामुक्त होकर स्नान और यात्रा कर सकेंगे।

जारी सर्कुलर में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि अमृत स्नान समेत सभी प्रमुख स्नान पर्वों और इसके आसपास के दिनों में वीआईपी मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में वसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि तथा इसके एक दिन पहले और एक दिन बाद तीर्थराज प्रयागराज में आवागमन करने के इच्छुक वीआईपी और वीवीआईपी को वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं योगी सरकार ने सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट की जानकारी एक सप्ताह पहले देनी होगी।

Tag: #nextindiatimes #VIP #MahaKumbh

RELATED ARTICLE

close button