लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) में तीन मंजिला बिल्डिंग (building) गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लखनऊ (Lucknow) के सरोजनीनगर थाने में बिल्डिंग (building) के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है।
यह भी पढ़ें-लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में ढही बिल्डिंग, अब तक 8 की मौत; 28 घायल
बता दें बिल्डिंग (building) मालिक आशियाना निवासी राकेश सिंघल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 110, 105, 318(4) और 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सरोजनीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि बिल्डिंग मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आज दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) बिल्डिंग (building) गिरने से घायल हुए मरीजों का हाल जानने पहुंचे। सीएम योगी (CM Yogi) ने तीमारदार और डॉक्टरों से भी बातचीत की। इस दौरान सरोजनीनगर से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
तहरीर में बताया गया कि बिल्डिंग (building) का निर्माण अत्यंत निम्न दर्जे का कराया गया था। बिल्डिंग को किराए पर उठाना था, इसलिए इसके निर्माण में घटिया समान लगाया गया था। इसको लेकर काम करने वाले लोगों ने कई बार राकेश सिंघल को बताया था लेकिन बिल्डिंग (building) मालिक ने मरम्मत तक नहीं कराया। आरोप लगाया गया कि राकेश सिंघल के इस आपराधिक कृत्य की वजह से ये घटना हो गई है। इस मामले में टीपीनगर (Transport Nagar) चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
Tag: #nextindiatimes #building #CMYogi #Lucknow