27 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

‘CM योगी ने झुनझुना पकड़ा दिया’, शिवपाल यादव का केशव मौर्य पर न‍िशाना

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बाद उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष किया। अखिलेश ने सोशल पोस्ट में मौर्य (Keshav Maurya) को मोहरा कहा था तो शिवपाल ने उन्हें बड़बोला नेता बताया। मालूम हो कि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) को बीते दिनों पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मोहरा बताया था। उन्हें दिल्ली का वाई-फाई करार दिया था।

यह भी पढ़ें-माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रत‍िपक्ष बनाए जाने से पर मायावती ने बोला हमला

लखनऊ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल (Shivpal Yadav) ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) बड़बोले नेता हैं। जो विभाग मिला है उनसे वह संभल नहीं रहा है। केशव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झुनझुना पकड़ा दिया है। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से एक पोस्ट में लिखा था कि लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है। ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटर-सिटी आवागमन सेवा चल रही है। यह बयान उस वक्त आया था जब केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया था।

दिल्ली से मीटिंग खत्म करने के बाद जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) लखनऊ पहुंचे तो उधर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्हें मोहरा बताया। इसका जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी न पाले। अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा।

विधानसभा में सोमवार को सपा के बागी विधायकों की सीट बदल गईं। राज्यसभा (Rajya Sabha) चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले ज्यादातर सपा विधायक सोमवार को पीछे की सीटों पर बैठे दिखाई दिए। सपा के मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडेय सोमवार को विधानसभा (assembly) की कार्यवाही में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे। उनकी भी सीट पीछे कर दी गई है। आगे बैठने वाले विधायक (MLA) अभय सिंह व विनोद चतुर्वेदी भी पीछे बैठे रहे।

Tag: #nextindiatimes #KeshavMaurya #ShivpalYadav

RELATED ARTICLE

close button