16 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

CM योगी ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की दी बधाई, भावुक होकर कही ये बात…

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। गर्भगृह में मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में CM Yogi समेत कई अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग राम मंदिर पहुंचे।

यह भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में उमड़ा बॉलीवुड, भर आया सोनू निगम का गला

अयोध्या (Ayodhya) में आसमान से शंख, घंटी और मंगल ध्वनि सुनाई दे रही है क्योंकि प्रभु श्रीराम अयोध्या (Ayodhya) आ गए हैं। प्रभु अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं। जिस पल का बेसब्री से पिछले 500 साल से लोग इन्तजार कर रहे थे, जिस सपने को बुन रहे थे वो सपना आज साकार हुआ तो हर किसी की आंखे नम हो गईं। मंगल ध्वनि…शंख..घंटी के साथ जैसे ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) पूरी हुई वैसे ही पूरा देश जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। लोगों के आंखो से खुशी के आंसु छलक पड़े।

प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के बाद प्रभु राम का बाल रुप देख हर कोई उनके रुप को देखकर मोहित हो गया। प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के दौरान पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवन, सीएम Yogi Adityanath (CM Yogi) समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों ने विधिवत पूजा कर प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की।

Ram Mandir: सदियों का इंतजार 84 सेकेंड में खत्म, शुभ मूहुर्त में PM मोदी ने  ऐसे की प्राण-प्रतिष्ठा | Moneycontrol Hindi

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Pran Pratishtha) में सभी लोगों को बधाई दी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 साल बाद मन भावुक हो गया है। योगी (CM Yogi) ने कहा कि भावों को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है। आज के दिन पूरा राष्ट्र राममय हो चुका है। उन्होनें कहा कि इस दिन के इतंजार में पूरी 5 सदीं बीत गई। बहुसंख्यक समाज ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होनें कहा कि रामलला की अलौकिक छवि है। मंदिर वहीं बना है, जहां संकल्प लिया गया था।

Tag: #nextindiatimes #PranPratishtha #CMYogi #ayodhya

RELATED ARTICLE

close button