28.9 C
Lucknow
Wednesday, August 20, 2025

CM योगी आदित्‍यनाथ की मां की बिगड़ी तबीयत, उत्‍तराखंड पहुंचे मुख्यमंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की मां की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें देहरादून (Dehradun) के जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मां की तबीयत की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) रविवार को गोरखपुर (Gorakhpur) के गोरखनाथ मंदिर से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें-हरियाणा चुनाव में हार गए नेताजी तो बंद करवा दी महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस

वे सीधे जॉलीग्रांट अस्पताल जाएंगे। अस्पताल से लौटने के बाद वे फिर देहरादून पहुंचेंगे। बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) की मां सावित्री देवी 80 साल की हैं। इससे पहले भी कई बार उनकी तबीयत खराब हो चुकी है। इसी साल जून में उन्हें ऋषिकेश के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब भी सीएम योगी उनसे मिलने गए थे। वह उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में रहती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी (CM Yogi) के आगमन को लेकर उत्तराखंड पुलिस और देहरादून प्रशासन अलर्ट पर है। अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी तक सीएम योगी की मां के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य (health) पर नजर रख रही है।

सूत्रों की माने तो सीएम योगी (CM Yogi) करीब 3:15 बजे नई दिल्ली पहुंच सकते हैं। आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। यूपी उपचुनाव (UP by-election) के संबंध में होने वाली इस बैठक में सीएम (CM Yogi) के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) भी मौजूद रहेंगे।

Tag: #nextindiatimes #CMYogi #Dehradun

RELATED ARTICLE

close button