नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के तीन दिवसीय सत्र का सोमवार से आगाज हो गया है। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सबसे पहले मुख्यमंत्री (CM) रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई। इसके बाद मंत्रियों और विधायकों को शपथ दिलाई गई। इससे पहले एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) ने प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली को शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें-पूर्व CM आतिशी होंगी नेता प्रतिपक्ष, AAP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
मुख्यमंत्री (CM) रेखा गुप्ता के साथ मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा, रविंदर सिंह इंद्राज, पंकज कुमार सिंह और मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी शपथ ली। विधानसभा (Delhi Assembly) में विपक्ष की नेता आतिशी समेत आम आदमी पार्टी (AAP) के 22 विधायकों ने भी पहले सत्र के दौरान शपथ ली।
उधर दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के सत्र के दौरान विपक्ष (AAP) ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आते ही सीएम (CM) ऑफिस से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाई गई हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा की मानसिकता सिख और दलित विरोधी है। उन्होंने कहा- अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाई थीं।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का पहला सत्र तीन दिनों तक चलेगा। सत्र की शुरुआत भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ लेने से हुई। उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में लवली को शपथ दिलाई। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव दोपहर दो बजे होगा। विधानसभा बुलेटिन के मुताबिक उपराज्यपाल सक्सेना 25 फरवरी को सदन को संबोधित करेंगे। इसके बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #DelhiAssembly #CMRekhaGupta