39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

CM नीतीश के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ऑफिस (office) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। साथ ही पटना पुलिस (Patna Police) भी अलर्ट मोड पर आ गई है। साथ ही पुलिस धमकी भेजे गये मेल आईडी achw700@gmail.com की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया परिसर

बता दें 16 जुलाई को पटना स्थित मुख्यमंंत्री कार्यालय (office) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat mail) भरा मेल मिला था जिसके बाद से ही इस मामले में सचिवालय थाना के थानेदार संजीव कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई थी। बिहार पुलिस (Police) के साथ ATS भी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

पुलिस (Police) और एटीएस (ATS) मेल को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, साथ ही यह चेक किया जा रहा है कि, जिस मेल आईडी (mail ID) से सीएम ऑफिस (CM office) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, क्या यह सच में अलकायदा ग्रुप (Al Qaeda group) की ओर से भेजी गई है या फिर किसी की शरारत है।

मालूम हो कि कुछ महीने पहले दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद से हड़कंप मच गया था। इसके बाद तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर, मध्य प्रदेश के इंदौर समेत कई शहरों में धमकी भरे मेल मिले थे, जिसे बाद में पुलिस ने फर्जी बताया था।

Tag: #nextindiatimes #bomb #office #NitishKumar

RELATED ARTICLE

close button