27.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

CM केजरीवाल के PA विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Case) से सीएम हाउस (CM House) में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार (Vibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सीएम हाउस से हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल मामले में एक और वीडियो आया सामने, आरोपों पर लगा प्रश्नचिन्ह

दरअसल, दिल्ली पुलिस की एक टीम शविवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और वहां से विभव कुमार (Vibhav Kumar) को हिरासत में लिया गया। दूसरी ओर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) और विभव कुमार (Vibhav Kumar) के बीच हुई कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम आवास (CM House) में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि इस वीडियो (video) को आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। आम आदमी पार्टी ये वीडियो जारी कर ये दिखाना चाहती है कि कि स्वाति मालीवाल ने जो भी आरोप लगाएं हैं वो झूठ है। वहीं 32 सेकंड के इस वीडियो में ये दिखाया गया है कि एक महिला सिक्योरिटी अफसर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के हाथ को पकड़कर अंदर से बाहर ले जा रही है। साथ ही सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में 13 मई की सुबह 9:41 बजे का समय दिखाया जा रहा है।

हालांकि इससे पहले AAP ने एक और वीडियो (video) जारी किया था। दरअसल, स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार (Vibhav Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि 13 मई, 2024 को उनके साथ विभव कुमार (Vibhav Kumar) ने मारपीट की है। साथ ही उन्होंने विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने विभव कुमार की तलाश तेज कर दी थी।

Tag: #nextindiatimes #APP #VibhavKumar #SwatiMaliwal

RELATED ARTICLE

close button