नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईडी (ED) की कस्टडी से पहला आदेश जारी किया है। सूत्रों के अनुसार सीएम ने जल मंत्रालय को लेकर नोट के जरिये आदेश जारी किया है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आदेश के बाद जल मंत्री आतिशी आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का करेंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (ED) की रिमांड पर हैं।
यह भी पढ़ें-AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी, मंत्री आतिशी की पुलिस से हुई नोकझोंक
पीएमएलए कोर्ट ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 28 मार्च तक ईडी रिमांड का आदेश दिया था।सीएम केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी (ED) की गिरफ्तारी और निचली अदालत के रिमांड के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकीलों ने हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा कि दोनों फैसले अवैध हैं। ऐसे में केजरीवाल तुरंत रिहाई के हकदार हैं। इस मामले में हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस से रविवार को ही सुनवाई का अनुरोध किया गया है।

गिरफ्तारी से पहले भी सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने खिलाफ जारी समन सहित सभी कार्यवाही रद्द करने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे थे। हालांकि, हाई कोर्ट ने किसी भी तरह का संरक्षण दिए जाने से मना किया था। इसके कुछ ही घंटों बाद ईडी ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी (ED) ने कोर्ट में दावा किया है कि कथित आबकारी नीति घोटाले से हासिल की गई कमाई का बड़ा फायदा आम आदमी पार्टी को हुआ।
पार्टी ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सीएम रहने का फायदा उठाया। यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी को तैयार करने और अमल में लाने में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। इस पॉलिसी को बाद में रद्द कर दिया गया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में बंद हैं।
Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal #CM