27.8 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

आज तिहाड़ में सरेंडर करेंगे CM केजरीवाल, लिखा भावुक सन्देश

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का शनिवार बिना राहत के गुजर गया। राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति (Delhi liquor policy) में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अंतरिम जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं, पर अपना आदेश 5 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया।

यह भी पढ़ें-सरेंडर से पहले CM केजरीवाल ने की भावुक अपील, कही ये बात…

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री की अंतरिम जमानत की अवधि 1 जून तक थी। अब 2 जून यानी आज केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल प्रशासन के सामने सरेंडर करना है। दिल्ली के सीएम सरेंडर पर आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कहा कि सरकार अब जेल (jail) से चलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जेल जाने से पहले आज सुबह एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया था। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

आगे Arvind Kejriwal ने लिखा कि आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। उससे पहले दोपहर तीन बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट (Rajghat) जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ (Tihar) के लिए रवाना हो जाऊंगा। आगे लिखा कि आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिन्द!

उधर ED की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया। ASG ने कोर्ट में कहा, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को किडनी की कोई बीमारी नहीं है। यह सब फर्जी है। यदि किसी टेस्ट की जरूरत होगी तो हम जेल में सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे। जरूरत पड़ने पर एम्स भी ले जाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #TIHAR #ArvindKejriwal #surrender

RELATED ARTICLE

close button