26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे CM केजरीवाल, समन को लेकर कहा ये…

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति में कथित घोटाले (scam) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें-आज कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए केजरीवाल, दोनों पक्षों के वकीलों में हुई नोंकझोंक

इस संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि ईडी (ED) के समन अवैध हैं। ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को ईडी (ED) द्वारा आबकारी नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए जारी छठे समन को नजरअंदाज किया। इसे आम आदमी पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भेजे गए समन “अवैध” थे और कहा कि मामला अब अदालत में है। ईडी (ED) को समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 फरवरी को जांच एजेंसी ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को छठा समन जारी किया और उन्हें 19 फरवरी को उसके सामने पेश होने के लिए कहा था। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईडी (ED) के अब तक के सभी समन को नजरअंदाज कर दिया है और आरोप लगाया है कि वे “अवैध” और “राजनीति से प्रेरित” थे।

मालूम हो कि पहले 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 22 दिसंबर, 2023 और 2 नवंबर, 2023 को जारी किए गए थे। वहीं 17 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सदन में विश्वास प्रस्ताव पर बहस का हवाला देने के बाद मामले में पांच समन छोड़ने के लिए उनके खिलाफ ईडी (ED) की हालिया शिकायत के संबंध में 16 मार्च को शारीरिक रूप से पेश होने की अनुमति दी थी।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #ED #summon

RELATED ARTICLE

close button