24.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

CM केजरीवाल बोले-‘इस्तीफा नहीं दूंगा’; खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद से ही लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। कल भी जब दिल्ली पुलिस द्वारा उनके माता पिता से पूछताछ की चर्चा उठी तो उन्होंने इस मुद्दे को खूब भुनाया और पीएम मोदी को तानाशाह करार दे दिया था।

अब उन्होंने कहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे क्योंकि यह नजीर बन जाएगी और भाजपा नीत केंद्र सरकार को ममता बनर्जी और एम. के. स्टालिन सहित विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाने की खुली छूट मिल जाएगी जो लोकतंत्र के लिए बहुत खतनाक होगा। केजरीवाल को अदालत ने शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में एक जून तक की अंतरिम जमानत दी है और दो जून को तिहाड़ जेल वापस जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि वह जेल से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के कर्तव्यों का निर्वहन करने की अनुमति के लिए अदालत का रुख करेंगे। AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को उनकी सरकार की आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। भाजपा केजरीवाल से उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर रही है।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 2015 के विधानसभा चुनाव में 67 और 2020 के चुनाव में 62 सीट मिली। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा कि दिल्ली के चुनाव में ‘आप’ को हराया नहीं जा सकता, तब उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने की साजिश रची।

Tag: #nextindiatimes #arvindkejariwal #delhi #bjp

RELATED ARTICLE

close button