26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

CM केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की लगाई गुहार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (CM Arvind) ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने PET-CT स्कैन समेत कुछ और मेडिकल टेस्ट (medical tests) कराने के लिए अंतरिम बेल 7 दिन और बढ़ाने की मांग की।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल बोले-‘इस्तीफा नहीं दूंगा’; खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

दरअसल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 10 मई को शराब घोटाला मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सीएम केजरीवाल (CM Arvind) को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। केजरीवाल (CM Arvind) को 2 जून को सरेंडर करना है। शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind) को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद से उनकी तबीयत खराब हो गई है।

AAP का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद उनका वजन 7 किलो कम हो गया, जिसके कारण उनका कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है, जो एक बेहद गंभीर मेडिकल डिसऑर्डर है। पार्टी ने आगे कहा है कि सीएम को मेडिकल टेस्ट (medical tests) कराने में 7 दिन लगेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को शराब घोटाला मामले में एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल (CM Arvind) की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि सीएम केजरीवाल (CM Arvind) की रिहाई और सरेंडर की समयसीमा को लेकर उनके पास स्पष्ट आदेश हैं। कोई विशेष छूट नहीं दी गई है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले हफ्ते दिल्ली की एक अदालत में एक आवेदन दायर कर 2 जून को सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम जमानत आदेश की समाप्ति पर आप सुप्रीमो की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की थी।

Tag: #nextindiatimes #ED #CMArvind

RELATED ARTICLE

close button