35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

सरेंडर से पहले CM केजरीवाल ने की भावुक अपील, कही ये बात…

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 2 जून को अपने सरेंडर से पहले आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बोले, ‘मेरे हौसले बुलंद हैं, मुझे नहीं पता कब तक जेल में रखेंगे’। उन्होंने जनता को यह भी कहा की उन्हें जेल (jail) में भी जनता की चिंता रहती है और साथ ही बोले ‘आपका बेटा जल्द वापस आएगा’।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर, याचिका खारिज

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि ‘हो सकता है इस बार यह मुझे और ज़्यादा प्रताड़ित करें लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। आप सभी अपना ख्याल रखना मुझे आपकी चिंता रहती है, आप ख़ुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी ख़ुश रहेगा। उन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की और झुकाने की कोशिश की लेकिन ये सफल नहीं हुए।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा जब मैं जेल में था तो इन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया। मैं 20 साल से गंभीर शुगर (diabetes) का मरीज़ हूं। पिछले 10 साल से मुझे रोज़ इंसुलिन (insulin) के इंजेक्शन लगते हैं। मेरे पेट में दिन में चार बार इंजेक्शन लगते हैं। इन्होंने जेल में मेरे इंसुलिन (insulin) के इंजेक्शन (injection) बंद कर दिए। मेरी शुगर तीन सौ-सवा तीन सौ तक पहुंच गई और इतने यही हाल रहा तो किडनी (kidney) और लीवर ख़राब हो सकते हैं।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि मैंने हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है। आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांग रहा हूं। मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग है। मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं। मुझे जेल (jail) में उनकी बहुत चिंता होती है। मेरे पीछे मेरे माता-पिता का ख्याल रखना, उनके लिए दुआ करना, भगवान से प्रार्थना करना। दुआ में बड़ी ताकत होती है। आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे, तो वे जरूर स्वस्थ रहेंगी।

Tag: #nextindiatimes #jail #surrender #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button