30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

CM केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, खारिज हुई थी याचिका

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शराब घोटाले में हाई कोर्ट (High Court) के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है। बता दें कल ही दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी और बाद में ईडी (ED) रिमांड के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री की याचिका को खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज हुई याचिका

याचिका को खारिज करते हुए अपने फैसले में दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) ने कहा कि इस ईडी (ED) द्वारा इकट्ठा की गई सामग्री से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने साजिश रची थी। इसके अलावा राघव मगुंटा और उनके पिता द्वारा भाजपा को पैसे देने के केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दावे पर अदालत ने कहा कि कौन किसे चुनाव लड़ने के लिए टिकट देता है या कौन किसे चुनावी बांड देता है, यह देखना इस अदालत का काम नहीं है।

हाई कोर्ट (High Court) से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका खारिज होने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को उसी तरह राहत देगा, जैसे उसने हाल ही में आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत दी थी। भारद्वाज ने कहा कि हम हाई कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन हम सम्मानपूर्वक कहते हैं कि हम उसके आदेश से सहमत नहीं हैं।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तारी हुई थी। कई समन नजरअंदाज करने पर प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार किया था। सीएम केजरीवाल अभी 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal #supremecourt

RELATED ARTICLE

close button