19.2 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

CM भगवंत मान को केजरीवाल से मुलाकात की मिली इजाजत लेकिन…

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। पंजाब के CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ (Tihar) जेल में बंद आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात टलती जा रही थी। लेकिन आज CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) को केजरीवाल से मिलने की इजाजत मिल गयी है।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, खारिज हुई थी याचिका

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करेंगे। मुलाकात से पहले जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आईबी, दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी यूनिट, पंजाब पुलिस ने तिहाड़ (Tihar) जेल में सिक्योरिटी रिव्यू किया। तिहाड़ जेल प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उनकी मुलाकात की परमिशन को कैंसिल कर दिया जा रहा था। हालांकि अब जो परमीशन मिली है वो कुछ शर्तों पर मिली है।

तिहाड़ जेल अधिकारियों ने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात के मामले पर बैठक बुलाई। ये मीटिंग तिहाड़ जेल के हेडक्वार्टर में रखी गई, जिसमें पंजाब पुलिस के एडिशनल डीजी और दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी रहे। इस मीटिंग में तिहाड़ (Tihar) नियमों के मुताबिक, सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि आज तकरीबन 2 घंटे तक बैठक हुई। बैठक में आईबी, दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी यूनिट, पंजाब पुलिस के ADG ने तिहाड़ जेल में सिक्योरिटी रिव्यू किया।

सूत्रों ने बताया है कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) के दफ्तर में ये सूचना दे दी गई है कि वो किसी भी वर्किंग-डे में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिल सकते हैं। हालांकि मुलाकात में किसी भी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं होगा। सामान्य कैदी और सामान्य जेल मैन्युअल के आधार पर मुलाकात होगी। सूत्रों के मुताबिक पंजाब सीएम के असम से वापस आने के बाद तिहाड़ जेल में वो केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #BhagwantMann #ArvindKejriwal #tihar

RELATED ARTICLE

close button