चंडीगढ़। किसानों के विरोध में भाजपा (BJP) सांसद और अभिनेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान से देश की सियासत में भूचाल आ गया है। उनके इस बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह (Bhagwant Mann) ने भी प्रतिक्रिया दी है। बातों ही बातों में उन्होंने भाजपा (BJP) सरकार को नसीहत तक दे डाली है।
यह भी पढ़ें-कंगना की फिल्म Emergency पर नहीं थम रहा बवाल, SGPC ने भेजा नोटिस
पंजाब मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा, यह एक गलत बयान है, एक सांसद को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे किसी को ठेस पहुंचे। बीजेपी (BJP) का यह कहना कि यह कंगना (Kangana Ranaut) का निजी बयान है। यह कहना गलत है। पार्टी को भी नियंत्रण रखना चाहिए। भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं बेतुके बयान देते हैं तो स्वाभाविक रूप से गुस्सा आना तय है। इसलिए मैं भाजपा (BJP) सरकार से कहना चाहूंगा कि वह अपने सांसदों को नियंत्रित करें।
भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि जनता ने उन्हें (Kangana Ranaut) मंडी निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को हल करने के लिए एक सांसद के रूप में चुना न कि बेतुके और निराधार बयान देने के लिए जिससे समाज में अशांति पैदा हो। किसानों के विरोध के लिए हर तरह के बयान दिए जा रहे हैं यह असहनीय है।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो आंदोलन के समय बांग्लादेश जैसी स्थिति बन सकती थी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान औरतों से बलात्कार हो रहे थे और वहां लाशें लटक रही थीं। कंगना (Kangana Ranaut) के इस बयान पर सियासी महकमे में भूचाल आ गया। वहीं भाजपा ने कंगना के बयान पर असहमति प्रकट की।
Tag: #nextindiatimes #KanganaRanaut #BJP #BhagwantMann