16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग में फटा बादल, रास्‍तों व खेतों में भरा मलबा

Print Friendly, PDF & Email

उत्तराखंड। केदारघाटी के रुमसी में बादल फटने (cloud burst) से भारी नुकसान हुआ है। स्कूल (school) के रास्ते ध्वस्त होने के साथ ही कृषि भूमि में मलबा आया है। एक दिन पहले नैनीताल में बादल फटने (cloud burst) की घटना सामने आई और अब बुधवार को रुद्रप्रयाग में बादल फटा (cloud burst) है। यहां रुमसी देवीदार (Rumsi Devidar) तोक में बादल फटने के कारण स्कूल का रास्ता व कुछ खेतों में मलबा आया है।

यह भी पढ़ें-बिहार के सीवान में एक और पुल नदी में समाया, 15 दिनों में 6 पुल ध्वस्त

घटना की सूचना प्राप्त होते ही मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) अगस्त्यमुनि प्रवीन भट्ट एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार तथा राजस्व उप निरीक्षक घटना स्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने घटना स्थल पर पाया कि देवधार में (cloud burst) से जूनियर हाईस्कूल (school) का रास्ता एवं कृषि भूमि का आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

इस घटना में किसी प्रकार से कोई जानमाल, जनहानि एवं पशु हानि नहीं हुई है। वहीं बादल फटने (cloud burst) की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज सुबह प्रातः 8 बजे ग्राम प्रधान रुमसी के देवीदार तोक (Rumsi Devidar) में बादल फटने (cloud burst) के कारण स्कूल का रास्ता व कुछ खेतों में मलबा आ गया।

घटनास्थल पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने मुख्य कृषि अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक एवं खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंशिक रूप से क्षति हुई कृषि भूमि एवं जूनियर हाईस्कूल रास्ते का आंगणन प्रस्ताव आपदा प्रबंधन के तहत तैयार कर शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं जूनियर हाईस्कूल (school) के रास्ते में आए मलबे को तत्परता से हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #cloudburst #school #Uttarakhand

RELATED ARTICLE

close button