शिमला। शिमला के रामपुर (Rampur) की तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमराली में बीती रात बादल फटने (Cloud burst) से खूब तबाही हुई। जैसे ही बादल फटने (Cloud burst) की सूचना प्रशासन को मिली, डीसी शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी आधी रात में नोगली (Nogli) पहुंचे। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन डरे-सहमे लोग रात में ही अपने घर छोड़कर बाहर भागे।
यह भी पढ़ें-अब जम्मू कश्मीर में फटा बादल, श्रीनगर-लेह हाईवे बंद; भारी नुकसान की आशंका
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अगुआई में डीएसपी रामपुर, नायब तहसीलदार सहित टीम मौके पर भेजी गई है। 31 जुलाई को इसी क्षेत्र के समेज में बादल फटने (Cloud burst) से आई बाढ़ (flood) में 33 लोग लापता हो गए थे। वहीं किन्नौर जिला के तहत एनएच पांच निगुलसरी में बार-बार हो रहे भूस्खलन (landslides) के कारण एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया है।
इस स्थान पर पहाड़ी (hill) से मलबा गिर रहा है। देर शाम एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया। हालांकि हादसे (Cloud burst) में जानी नुकसान नहीं हुआ है, परंतु वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस वाहन में चालक राम सिंह निवासी शिमला व पर्यटक समीना व विपिन निवासी केरल सवार थे, जो समय पर बाहर आ गए। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शनिवार लाहुल स्पीति और किन्नौर को छोड़ बाकी जिलों में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।
शुक्रवार दोपहर बाद करीब चार बजे से एनएच धंसना शुरू हो गया, जिसके कारण यातायात बंद कर दिया है। कनिष्ठ अभियंता एनएच सतीश जोशी ने बताया कि मार्ग धंसने के कारण यातायात (traffic) बंद कर दिया है। इस स्थान पर पहाड़ी (hill) से मलबा गिर रहा है। देर शाम एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया। हालांकि हादसे (Cloud burst) में जानी नुकसान नहीं हुआ है, परंतु वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। शुक्रवार दोपहर बाद करीब चार बजे से एनएच धंसना शुरू हो गया, जिसके कारण यातायात (traffic) बंद कर दिया है। कनिष्ठ अभियंता एनएच सतीश जोशी ने बताया कि मार्ग धंसने के कारण यातायात (traffic) बंद कर दिया है।
Tag: #nextindiatimes #Cloudburst #hill #Rampur