26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

CAA पर घमासान जारी, केजरीवाल बोले ये बात तो BJP ने किया पलटवार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए (CAA) को लागू करने का नोटिफिकेशन लागू कर दिया है। इसी के साथ ही अब देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू हो गया है। जिसके बाद सियासत गरमाई हुई है। केंद्र सरकार के इस फैसले को आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें-CAA के तहत नागरिकता के लिए लांच हुआ नया पोर्टल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि ये वोट बैंक बनाने का खेल है, भाजपा वोट बैंक की राजनीति कर रही है। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये अपने देश हक पाकिस्तानियों को दे रहे हैं। सीएए (CAA) से उत्तर पूर्व के राज्यों को ज्यादा नुकसान होगा। दूसरे देश बाहरी लोगों को आने से रोकते हैं। भाजपा (BJP) चुनावी फायदे के लिए सीएए लाई है। भाजपा (BJP) अपना वोट बैंक तैयार कर रही है। देश की मांग है कि सीएए को वापस लिया जाए।

उधर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान पर बीजेपी (BJP) नेता रविशंकर प्रसाद ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह किसी भी भारतीय को उनकी नागरिकता से वंचित नहीं करता है। सीएए (CAA) केवल उन लोगों को नागरिकता देता है, जिन्हें उनकी आस्था के आधार पर सताया गया है। मैं सीएए (CAA) के नाम पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वालों से कहना चाहता हूं कि वे रुकें। झूठ बोलना बंद करें। उन्होंने कहा कि मैं केरल (Kerala) और तमिलनाडु की पार्टियों से नफरत फैलाना बंद करने का आग्रह करता हूं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा- ‘दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज एक अजीब बयान दिया है कि सीएए (CAA) लागू होने के बाद अन्य देशों के लोगों को नौकरी मिलेगी। यह किस तरह का तर्क है? पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेश, अफगानिस्तान के लोग भारत आए हैं, क्योंकि वे अपने धर्म के कारण इन देशों में सताए गए थे। वे हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी थे।’ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) वोट बैंक की राजनीति के लिए किस हद तक जाएंगे?

Tag: #nextindiatimes #CAA #ArvindKejriwal #BJP

RELATED ARTICLE

close button