17 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

सिद्धार्थनगर में यूरिया संकट पर SDM और सांसद प्रतिनिधि में टकराव, वीडियो वायरल

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरकारी सहकारी समिति तेतरी खुर्द (उसका बाज़ार) पर यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद SDM सदर और सांसद प्रतिनिधि यूरिया संकट को लेकर आमने–सामने आ गए।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में सौतेली मां की दरिंदगी, मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट

मामला सदर तहसील क्षेत्र की तेतरी खुर्द सहकारी समिति, उसका बाज़ार से जुड़ा है। दरअसल किसानों को खेतों की सिंचाई के बाद अब यूरिया खाद की आवश्यकता है। किसान खाद के लिए भटक रहे हैं। जिसके बाद से किसानों में भारी आक्रोश है और प्रशासनिक रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच यूरिया संकट को लेकर SDM सदर और सांसद प्रतिनिधि के बीच टकराव का एक वीडियो सामने आया है।

आपको बता दें कि सहकारी समिति पर मौके पर मौजूद SDM सदर कल्याण सिंह और सांसद प्रतिनिधि अनूप सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि बहस के दौरान SDM सदर ने कहा-“मैं सांसद और सांसद प्रतिनिधि को नहीं जानता”, जिसके बाद विवाद और ज्यादा गहरा गया।

वहीं सांसद प्रतिनिधि अनूप सिंह ने भाजपा सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि, “किसानों की सुनवाई नहीं हो रही, खाद की आपूर्ति पूरी तरह फेल है।” अनूप सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 18 तारीख से आमरण अनशन पर बैठेंगे। किसानों को खाद वितरण केंद्र से खाली हाथ लौटना पड़ता है जिसकी वजह से किसानों को समय पर खाद न मिलने से नाराज़गी चरम पर पहुंच गई है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #viralvideo

RELATED ARTICLE

close button