पश्चिम बंगाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के चौथे फेज में आज 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बोलपुर में वोटिंग से एक दिन पहले देर रात एक TMC कार्यकर्ता (TMC worker) की हत्या हाे गई।
यह भी पढ़ें-चौथे चरण के लिए मतदान आज, जानें अभी तक का वोटिंग प्रतिशत
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में BJP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीरभूम में एक मतदान केंद्र के बाहर उनके स्टॉल पर TMC कार्यकर्ताओं (TMC worker) ने तोड़फोड़ की। हालांकि एक TMC कार्यकर्ता ने कहा, “हमें यह भी नहीं पता कि बीजेपी का कैंप ऑफिस कहां है। हम अपना काम कर रहे हैं… उन्हें CCTV की जांच करनी चाहिए, उन्हें पता चल जाएगा कि यह किसने किया है। जिसने भी यह किया है उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वे जानते हैं कि उन्हें यहां वोट नहीं मिलेंगे, इसलिए वे अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।”

उधर पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में मतदान के दौरान BJP और TMC कार्यकर्ताओं (TMC worker) के बीच झड़प हुई। TMC नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा, “सुबह 6 बजे से ये (भाजपा) लोग सेंट्रल फोर्स के साथ आकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया… वे बाहर से पोलिंग एजेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं… इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे हैं।”
बात करें अगर वोटिंग प्रतिशत की तो सुबह 9 बजे तक सभी लोकसभा सीटों पर 10.31% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 15.24% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 5.07% मतदान हुआ है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 9.21% और ओडिशा में 9.25% वोटिंग हो चुकी है।
Tag: #nextindiatimes #TMCworker #election #westbengal