31.2 C
Lucknow
Friday, October 3, 2025

Citroen Aircross X लॉन्च, 360° कैमरा और 40 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स से है लैस

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी नई Citroen Aircross X SUV को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की X-Series का हिस्सा है, जिसमें हाल ही में लॉन्च हुई Basalt X और C3X भी शामिल हैं। नई Aircross X भारतीय परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसे स्टाइल, कम्फर्ट और इनोवेशन का सही कॉम्बिनेशन के साथ लेकर आया गया है।

यह भी पढ़ें-Honda Activa या TVS Jupiter…कौन सी स्कूटी है पैसा वसूल?

नई Citroen Aircross X की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये रखी गई है। इसमें कई इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है, जिसमें ICE और CNG वर्जन शामिल हैं। नई Aircross X की बुकिंग सभी Citroen डीलरशिप और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

CARA ने MAX ऑटोमैटिक पर मुफ्त ऑफर दिया जा रहा है, जो शुरुआती बुकिंग तक सीमित है। इसमें HALO 360º कैमरा 25,000 रुपये में अनिवार्य एक्सेसरी पैक के रूप में मिलेगा। 20,000 रुपये में डुअल टोन रूफ ऑप्शन के रूप में ऑफर किया जा रहा है। डीलर-फिटमेंट एक्सेसरीज के रूप में मांग पर CNG ऑप्शन मिलेगा।

नई Aircross X को कई एडवांस फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसमें भारत का पहला मल्टीलिंगुअल इन-कार असिस्टेंट CARA दिया गया है, जो 52 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें HALO 360° कैमरा विद सैटेलाइट व्यू, प्रॉक्सी-सेंस पैसिव इंट्री और पुश स्टार्ट के साथ ही क्रूज कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, ऑटो IRVM और एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स दिया गया है। इसमें छह एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड, ABS के साथ EBD, और पीछे के पार्किंग सेंसर जैसे 40 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसे हाल ही में BNCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Tag: #nextindiatimes #CitroenAircrossXSUV #automobile

RELATED ARTICLE

close button