22 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने पूछा ‘जय श्री राम’ का मतलब, मिला ये जवाब

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay concert) ने भारत (India) में अपना म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर शुरू कर दिया है। विदेशों के अलावा भारत में भी कोल्डप्ले का क्रेज जबरदस्त है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कॉन्सर्ट की टिकट (tickets) ऑनलाइन आते ही मिनटों में बिक गई थी।

यह भी पढ़ें-हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन पहुंची मंदिर, ब्वॉयफ्रेंड संग नंदी से मांगी मन्नत

बीती शाम को म्यूजिक टूर का पहला कॉन्सर्ट (Coldplay concert) हुआ और इसकी झलकियां पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कोल्डप्ले का पहला कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18 जनवरी को हुआ। इस कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन छा गए। वो बैंड के मेन वोकलिस्ट हैं और उन्होंने अपनी आवाज से महफिल में चार-चांद लगा दिया। उन्होंने कॉन्सर्ट में येलो, फिक्स यू, ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स जैसे गानों से फैंस को मदहोश कर दिया।

कॉन्सर्ट (Coldplay concert) में जाने वालों ने इससे जुड़े अलग-अलग अपडेट्स दिए। क्रिस मार्टिन (Chris Martin) कॉन्सर्ट में बोर्ड्स को पढ़ रहे थे तभी उनकी नज़र एक बैनर पर पड़ी जिस पर ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ था। सिंगर ने उसे पढ़ा और अपनी जनता से पूछा कि इसका क्या मतलब है। भीड़ की दहाड़ सुनकर उन्होंने कहा कि यह जरूर कुछ अच्छा होगा।

कॉन्सर्ट (Coldplay concert) के दौरान बैंड ने अपने फेमस गाने ‘फिक्स यू’ और ‘ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ सहित कई गाने गाए। हालांकि कॉन्सर्ट में एक और मजेदार पल तब आया जब क्रिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज जसप्रित बुमरा का नाम कॉन्सर्ट के बीच में जोर से चिल्लाया। अपनी परफॉर्मेंस के बाद क्रिस को धन्यवाद कहकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए भी सुना गया। क्रिस ने जसप्रीत बुमराह के लिए हूटिंग की।

Tag: #nextindiatimes #Coldplayconcert #ChrisMartin

RELATED ARTICLE

close button