34 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

मुख्य चुनाव आयुक्त को दी गई ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा, IB ने दिया था अलर्ट

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने कल ओवैसी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी माधवी लता की सुरक्षा बढ़ाने के बाद अब मुख्य चुनाव आयुक्त ( Election Commissioner Rajiv Kumar) को भी z श्रेणी (Z category) की सुरक्षा दी गई है। दरअसल हाल ही में IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट आई थी जिसके बाद ही गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें-ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं BJP प्रत्याशी की बढ़ी सुरक्षा, मिली Y+ सिक्योरिटी

बता दें Z+ के बाद सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी में Z सुरक्षा (Z category) का नाम आता है। ये Z+ से थोड़ी अलग है। इसमें संबंधित व्यक्ति के आसपास 6 से 6 NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं। ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है। भारत में बाबा रामदेव समेत कई अभिनेताओं और नेताओं के पास है।

दरअसल, देश भर में सात चरणों में 19 अप्रैल से मतदान (voting) शुरू होगा। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) की ओर तैयार की गई रिपोर्ट में सीईसी को खतरा बताया गया और रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त (Election Commissioner Rajiv Kumar) के लिए कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की गई थी। अब सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद देशभर में यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई 2022 में 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाला था। उन्हें एक सितंबर, 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) के रूप में नियुक्त किया गया था।

Tag: #nextindiatimes #security #ElectionCommissioner

RELATED ARTICLE

close button