मुंबई। 4 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhava) को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म (film) ने दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई की है। दूसरे दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं। SACNILK की मानें तो फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
यह भी पढ़ें-राजकुमार राव की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ की रिलीज डेट हुई कंफर्म
मेकर्स के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म (film) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ की बंपर कमाई की थी। जबकि दूसरे दिन भी इस फिल्म को छप्परफाड़ कमाई की है। दूसरे दिन भी इस फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ ही ‘छावा’ (Chhava) ने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के रिकॉर्ड को तोड़कर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हिंदी फिल्म बन गई है। ‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग डे के दिन 15.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म (Chhava) ने दूसरे दिन करीब 36.5 करोड़ की कमाई की है। यानी पहले दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा। हालांकि फाइनल आंकड़े रविवार को सामने आएंगे। आंकड़ों की माने तो दो दिनों में इस फिल्म ने अकेले भारत से 69.6 करोड़ की कमाई की है। उम्मीद है कि जब फाइनल डेटा सामने आएगा तो थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।

हालांकि फिल्म ने पहले दिन भारत में जहां 33.1 करोड़ की कमाई की, वहीं दुनिया भर में इसने 50 करोड़ का कलेक्शन किया। माना जा रहा है कि दूसरे दिन का डेटा सामने आने के बाद फिल्म की दुनियाभर में कमाई 100 करोड़ के पार हो जाएगी। दरअसल फिल्म ‘छावा’ (Chhava) में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है। जबकि रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई का रोल निभाया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आए हैं।
Tag: #nextindiatimes #Chhava #VickyKaushal