31.4 C
Lucknow
Friday, July 25, 2025

सुबह खाली पेट चबाएं अमरूद के पत्ते, दिखेंगे ये हैरान करने वाले फायदे

लाइफस्टाइल डेस्क। अमरूद खाने में स्वादिष्ट होता है और यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। यह तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि अमरूद के पत्ते भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Guava Leaves Health Benefits) होते हैं। अगर आप सुबह के समय अमरूद के कुछ पत्ते चबाकर खा लें, तो इससे आपकी सेहत को काफी फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें-रोजाना खाली पेट चबाने शुरू कर दीजिए नीम के पत्ते, नहीं होंगी ये बीमारियां

अमरूद (Guava) की पत्तियों में ब्लड शुगर लेवल को कम करने की क्षमता होती है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाती हैं और ग्लूकोज अब्जॉर्प्शन को धीमा करती हैं। डायबिटीज के मरीजों के लिए सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियों का काढ़ा पीना फायदेमंद हो सकता है।

अमरूद की पत्तियां पेट के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इनमें मौजूद फाइबर और एंटी-माइक्रोबियल गुण पेट की गैस, एसिडिटी और कब्ज की समस्या को दूर करते हैं। सुबह खाली पेट इन पत्तियों को चबाने से डाइजेस्टिव एंजाइम्स एक्टिव होते हैं, जिससे खाना आसानी से पचता है।

अमरूद (Guava) की पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे झुर्रियां और मुंहासे कम होते हैं। साथ ही अमरूद की पत्तियों (guava leaves) का पेस्ट बालों में लगाने से डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या दूर होती है।

अमरूद की पत्तियां खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करती हैं। इससे हृदय रोगों और हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कम होता है।

Tag: #nextindiatimes #Guava #health

RELATED ARTICLE

close button