32 C
Lucknow
Saturday, July 5, 2025

अतीक के बेटों उमर और अली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पाए गए दोषी

प्रयागराज। अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में पुलिस ने चौथी पूरक चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट (Chargesheet) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटों उमर और अली को भी आरोपी बनाया गया है। हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में पुलिस की छानबीन में दोनों की संलिप्तता सामने आई थी।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में पति ने प्रेशर कुकर से पीट-पीट कर ली पत्नी की जान

कई आरोपियों ने अपने बयान में कहा था कि जेल में बंद अली और उमर को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बारे में जानकारी थी और हत्याकांड को अंजाम देने वालों से उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही आशंका जाहिर की जा रही थी कि पुलिस दोनों के खिलाफ चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल कर सकती है। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बड़े बेटे उमर का बयान पुलिस ने लखनऊ जेल में दर्ज किया था।

वहीं नैनी जेल (Naini jail) में बंद उसके छोटे भाई अली का बयान भी पुलिस ले चुकी है। 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे व शूटरों ने अधिवक्ता उमेशपाल और उनके दो सरकारी गनर पर बम व गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। जांच के दौरान अतीक के दो बेटों अली और उमर के भी हत्याकांड (Umesh Pal murder case) की साजिश में शामिल होने की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने जेल में उनका बयान दर्ज किया था। अब इस मामले में दोनों के खिलाफ चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल की गई है।

दरअसल अली का बयान पुलिस ने नैनी सेंट्रल जेल (Naini jail) में जाकर दर्ज किया था। अली ने अपने बयान में हत्याकांड (Umesh Pal murder case) की साजिश से जुड़े अहम राज खोले हैं। पुलिस ने उसके बयान को केस डायरी का हिस्सा बनाया है। अली ने कबूल किया कि उसे हत्याकांड से पहले से पूरी जानकारी थी। उसने यह भी कहा- मैं भाई असद को हत्याकांड में शामिल होने के लिए मना कर रहा था लेकिन अब्बा (Atiq Ahmed) नहीं माने थे। लखनऊ जेल में बंद अतीक के बड़े बेटे उमर का बयान दर्ज हुआ था। उमर ने भी कबूल किया था कि वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल था।

Tag: #nextindiatimes #Chargesheet #AtiqAhmed

RELATED ARTICLE

close button