26.3 C
Lucknow
Monday, February 3, 2025

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में चैपल रोआन ने जीता गोल्डन ग्रामोफोन, देखिए विनर्स की लिस्ट

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 (Grammy Awards) के फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ग्रैमी 2025 (Grammy Awards) का एलान आज हो रहा है। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट को रिकॉर्डिंग अकादमी की तरफ से जारी कर दिया गया है। इस मामले में रैपर कैंड्रिक लैमर (Kendrick Lamar) को सॉन्ग ऑफ द ईयर और अमेरिकी गायिका चैपल रोआन (Chappell Roan) ने कई दिग्गज गायकों को हराकर गोल्डन ग्रामाफोन अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें-बिली एलिश पर लाइव शो में फेंका गया नेकलेस, सिंगर के रिएक्शन ने जीता दिल

उनसे पहले अपने शानदार गीतों से फैंस का दिल जीतने वालीं दिग्गज गायिका बियान्से (Beyonce) ने कंट्री क्लब एल्बम के लिए जीत हासिल की है। अमेरिकन रैपर केंड्रिक लैमर (Kendrick Lamar) ने ग्रैमी अवॉर्डस (Grammy Awards) में नया इतिहास रचा दिया है। सॉन्ग ऑफ द ईयर कैटेगरी में- Not Like Us गीत के लिए उन्हें विजेता चुना गया है।

16 बार की ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) विनर रहीं दिग्गज हिप-हॉप आर्टिस्ट क्वीन लतीफा ने संगीतकार एलिसिया कीज (Alicia Keys) को संगीत और संस्कृति के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए डॉ. ड्रे ग्लोबल इम्पेक्ट अवॉर्ड प्रदान किया है। सिंगर और संगीतकार क्रिस मार्टिन ने अपने रॉक बैंड कोल्ड प्ले (Cold Play) के जरिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में शानदार परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत लिया है और इस पुरस्कार समारोह में चार चांद लगा दिए हैं।

बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग) – बियॉन्से (Beyonce)
बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) – एमी एलन (Ammy Allen)
बेस्ट कंट्री सॉन्ग – केसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves)
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) – डेनियल निगरो (Daniel Nigro)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग) – सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)
बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग) – डोएची (Doechii)
बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग – वन हेललूजाह (One Hallelujah)
बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम – कैरन स्लैक (Karen Slack)
बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग) – रैप्सडी (Rapsody)
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग) – शकीरा (Shakira)
बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग) – द रोलिंग स्टोन (The Rolling Stones)
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट – चापेल रोअन (Chappel Roan)

Tag: #nextindiatimes #GrammyAwards #ChappelRoan

RELATED ARTICLE

close button