28.2 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इंदौर। भोपाल की यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) फैक्ट्री का कचरा भोपाल से पीथमपुर (Pithampur) लाने के बाद इंदौर में विरोध (protest) तेज हो गया है। जहरीले कचरे के खिलाफ इंदौर समेत कई जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं। शुक्रवार को कचरे (waste) के प्रदर्शन कर रहे एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को बचा लिया है। इलाज के लिए युवक को अस्पताल (hospital) भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-भोपाल की मस्जिद में गूंजा ‘हर-हर मोदी’ का नारा, लहराए PM के पोस्टर

यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) का जहरीला कचरा लाने के विरोध में मध्य प्रदेश के पीथमपुर (Pithampur) में जबरदस्त हंगामा हो गया है। जहरीले कचरे (waste) के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और बेकाबू पब्लिक को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शन करने वालों में कई संगठन के लोग शामिल हैं। लोगों की मांग है कि इस कचरे के निपटान की व्यवस्था पीथमपुर से हटाकर कहीं और की जाए।

पीथमपुर में अगले 180 दिनों में इस जहरीले कचरे (Union Carbide) को नष्ट किया जाएगा। विरोध करने वालों का कहना है कि यूनियन कार्बाइड का केमिकल कचरा जलाने से पर्यावरण (environment) और जमीन को नुकसान होगा। गुरुवार को भी अलग-अलग संगठनों ने कचरे के खिलाफ इंदर में प्रदर्शन किया था। वहीं शुक्रवार को पीथमपुर (Pithampur) बंद बुलाया गया है। सामाजिक संगठनों के बुलावे का राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।

उधर सीएम मोहन यादव ने कहा कि पिछले 40 सालों से भोपाल (Bhopal) के लोग इस कचरे (waste) के साथ जी रहे हैं। इस जहरीले कचरे (Union Carbide) के निपटान में भारत सरकार के कई संगठन शामिल रहे हैं। इससे पहले 2015 में ट्रायल के तौर पर पीथमपुर में 10 मीट्रिक टन कचरे को जलाया गया था और वैज्ञानिकों की मौजूदगी में तैयार की गई इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई थी। रिपोर्ट में सामने आया था कि खतरनाक कचरे के निपटान से पर्यावरण पर कोई असर नहीं पड़ता है। रिपोर्ट के विस्तृत विश्लेषण के बाद मप्र हाईकोर्ट ने बाकी खतरनाक कचरे को जलाने के निर्देश दिए थे।

Tag: #nextindiatimes #UnionCarbide #Pithampur

RELATED ARTICLE

close button