औरंगाबाद। बिहार (Bihar) के औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में शुक्रवार की रात अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के कार्यक्रम के दौरान दर्शक बेकाबू हो गए। दर्शकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान दर्शकों ने दर्शक दीर्घा में कई कुर्सियां तोड़ डाली। इस दौरान कार्यक्रम (program) 30 मिनट तक बाधित रहा।
यह भी पढ़ें-होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ कहना फराह खान को पड़ा भारी, FIR दर्ज
बताया जाता है कि भाजपा नेता पूर्व MLC राजन सिंह एवं पूर्व प्रमुख ममता सिंह की शादी की 25 वीं सालगिरह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भोजपुरी सितारों ने कार्यक्रम (program) के दौरान जलवा बिखेरा। इस दौरान बीते रात्रि अनुपमा यादव की प्रस्तुति के बाद मंच पर भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पहुंची।

अक्षरा (Akshara Singh) अपने गीत की प्रस्तुति देने लगी कि भीड़ उतावली हो गई और नजदीक से देखने एवं सेल्फी लेने के क्रम में मंच के समीप दर्शक दिर्घा में बैठे लोग पहुंचने लगे। इसे देखकर आसपास में लगे सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया लेकिन भीड़ अत्यधिक होने लगी। भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल को लाठियां चटकानी पड़ी। इस क्रम में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
इससे और भीड़ उतावली हो गई एवं पुलिस प्रशासन से ही उलझ गए। जिसके बाद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) मंच से उतर कर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद पूर्व एमएलसी राजन सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा दर्शकों से आग्रह कर मामला को शांत करावाया। इसके बाद अनुपमा यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
Tag: #nextindiatimes #AksharaSingh #bihar