34 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बवाल, कराची स्टेडियम में नहीं लगाया भारत का झंडा

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर देता है, जिससे विवाद हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय झंडा (Indian flag) नहीं दिखाई देने पर फैंस ने सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज, मिनटों में बिके टिकट

ट्रॉफी (Champions Trophy) में हिस्सा लेने वाले बाकी देशों के झंडे स्टेडियम में लगे थे, लेकिन भारत का झंडा गायब था। इससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और कई फैंस हैरान रह गए। भारतीय झंडे के न होने की असली वजह अभी साफ नहीं है। लेकिन, माना जा रहा है कि भारत अपने सारे चैंपियंस ट्रॉफी मैच (Champions Trophy) दुबई में खेल रहा है, इसलिए शायद पाकिस्तान ने ऐसा किया होगा।

कराची स्टेडियम में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैच होने वाले हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही स्टेडियम का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में सभी देशों के झंडे दिख रहे थे, सिर्फ भारत का झंडा नहीं था। फैंस ये जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐसा क्यों किया। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद PCB और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में बदलना पड़ा।

इस समझौते के तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो वो मैच भी दुबई में ही होंगे। हालांकि भारतीय झंडे की अनुपस्थिति का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चूंकि भारतीय टीम अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में खेल रही है, इसलिए शायद PCB ने भारतीय झंडा नहीं लगाया होगा।

Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophy #IndianFlag

RELATED ARTICLE

close button