38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बवाल, पुलिस से भिड़े सपा प्रत्याशी

मुरादाबाद। कुंदरकी (Kundarki) विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदाता मतदान (Voting) के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 9:00 बजे तक 13.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान की प्रक्रिया के बीच समाजवादी पार्टी प्रत्याशी (candidate) हाजी रिजवान का भीकनपुर कुलवाड़ा मतदान केंद्र के पास का एक वीडियो (video) इंटरनेट मीडिया पर सामने आया है।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

यरल वीडियो सपा प्रत्याशी (candidate) पुलिस द्वारा मतदाताओं की आइडी कार्ड चेक किए जाने का विरोध जता रहे है। इंटरनेट मीडिया पर 1 मिनट 56 सेकंड के प्रसारित वीडियो में सपा प्रत्याशी (candidate) ने पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाने का भी विरोध किया है। पुलिसकर्मियों से कह रहे हैं कि आपको मतदाताओं की पर्ची चेक करने का अधिकार किसने दिया है। यह चेकपोस्ट क्यों लगाया गया है।

वहीं कुंदरकी (Kundarki) के अतिसंवेदनशील गांव सैफपुर चित्तू में सपा समर्थकों के घर छावनी में तब्दील करने पर सपा प्रत्याशी (candidate) ने एतराज जताया। वहीं समाजवादी पार्टी के आधिकरिक सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस पर मतदाताओं को वोट न डालने का आरोप लगाया गया है। सपा प्रत्याशी (candidate) ने कहा- ‘मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा, वोट डालने से रोका जा रहा।’ पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

कुंदरकी (Kundarki) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने रामवीर सिंह पर चौथी बार दांव लगाया है। वह कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार प्रत्याशी (candidate) हैं। एक बार देहात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी से हाजी रिजवान को टिकट दिया गया है। अब सपा के सामने जहां वर्ष 2022 की जीती हुई सीटों पर अपना प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। मायावती ने इस सीट से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा पर भरोसा जताया है।

Tag: #nextindiatimes #Kundarki #candidate

RELATED ARTICLE

close button