36.8 C
Lucknow
Friday, March 28, 2025

शंभू बॉर्डर पर फिर से मचा बवाल, ड्रोन से दागे गए आंसू गैस के गोले

डेस्क। फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) पर खरीद को लेकर केंद्र सरकार के ऑफर को ठुकराने के बाद किसान (farmer) आज एक बार फिर ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। इस बार किसानों (farmer) ने बॉर्डर पर पुलिस की किलेबंदी तोड़ने के लिए बुलडोजर (bulldozers) और जेसीबी जैसी भारी मशीनें लेकर तैयार हैं।

यह भी पढ़ें-दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार, छावनी में तब्दील हुई सीमाएं

पंजाब-हरियाणा के बीच स्थित शंभू बॉर्डर (Shambhu border) पर कुछ प्रदर्शनकारी एक बार फिर उग्र हो गए, जिन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने प्रदर्शनकारी किसानों (farmer) से शांति की अपील करते हुए उन्हें पांचवें दौर की बातचीत का न्योता दिया है। कृषि मंत्री (Agriculture Minister) ने बुधवार सुबह ट्वीट करके कहा, ‘सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की मांग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं दोबारा किसान (farmer) नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।

हालांकि किसान (farmer) नेताओं ने ऐलान किया था कि वे इन मशीनों का उपयोग नहीं करेंगे और केवल आंदोलन के नेता ही आगे बढ़ेंगे। किसानों के इस फैसले का स्वागत करते हुए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने ट्वीट कर कहा कि किसानों (farmer) द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भारी मशीनरी जैसे जेसीबी, पोकलेन आदि का प्रयोग न करने की घोषणा का स्वागत करती है।

इस बीच हरियाणा सरकार ने किसानों (farmer) के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट (internet services) और एक साथ बड़ी संख्या में ‘SMS’ भेजने की सेवाओं पर प्रतिबंध बुधवार तक बढ़ा दिया। इससे अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले प्रभावित हुए हैं। सरकार (government) ने इससे पहले, 13, 15 और 17 फरवरी को मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (internet services) के निलंबन की अवधि को बढ़ाया था।

Tag: #nextindiatimes #farmer #protest #police

RELATED ARTICLE

close button