लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों छांगुर बाबा (Changur Baba) खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने जमालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है। पिछले दिनों उसे इस मामले में गिरफ़्तार भी किया गया है। राज्य सरकार ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए नेपाल की सीमा से सटे बलरामपुर ज़िले में उसके घर को बुलडोज़र (bulldozer) से गिरा दिया।
यह भी पढ़ें-क्या होता है हवाला कारोबार, पकड़े जाने पर कितनी मिलती है सजा?
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Changur Baba) 2010 से पहले साइकिल पर गली-गली घूमकर अंगूठी बेचा करता था और टोना-टोटका किया करता था। धीरे-धीरे वो झाड़-फूंक कर बीमारियों को ठीक करने का दावा करता था और लोगों को अपनी जाल में फंसाता था। उसने अपने साम्राज्य को बढ़ाना शुरू किया और देखते-देखते करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालिक बन गया। बाबा को हाल ही में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गिरफ्तार किया था।

छांगुर बाबा (Changur Baba) को धर्मांतरण के लिए विदेशी फंडिंग (foreign funding) होती थी। उसने धर्मांतरण के लिए जाति आधारित रकम तय की थी। जांच में पाया गया कि छांगुर बाबा और उसके अन्य सहयोगियों के 40 से अधिक बैंक खातों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की लेन-देन हुई है। उसे खाड़ी देशों से भी फंडिंग होती थी।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि शिकायत मिली थी कि मध्यपुर गांव में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Changur Baba) ने सरकारी जमीन हड़प ली है और जांच में यह बात सच पाई गई। बाबा ने सरकारी जमीन पर आलीशान कोठी बनवाई थी। जिसमें करीब 20 कमरे थे। बाबा लग्जरी लाइफ जीता था। उसके पास लग्जरी गाड़ियां, शोरूम हैं।
Tag: #nextindiatimes #ChangurBaba #crime