35.3 C
Lucknow
Monday, May 5, 2025

‘क्या पैसे नहीं मिल रहे’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने खूब सुनाई खरी-खोटी

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) की टीम से उम्मीद थी कि वह अपने घर में तो बेहतर खेल दिखाएगी और चैंपियंस ट्रॉफी-2025 (Champions Trophy) का खिताब बचाएगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और ये टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों में काफी रोष है। भारत (India) से हार के बाद ही देश के दिग्गज खिलाड़ी जमकर गुस्सा उतार रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की वापसी

पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने तो टीम के खिलाड़ियों को जमकर खरी खोटी सुनाई है। पाकिस्तान (Pakistan) को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत (India) ने भी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना बेहद मुश्किल था। उसकी आखिरी आस इस बात पर टिकी थी कि बांग्लादेश उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दे जो हुआ नहीं और पाकिस्तान का सफर लीग चरण में खत्म होना तय हो गया।

टीम के खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कोच और कप्तान जावेद मियांदाद का गुस्सा फूटा है और उन्होंने मैनेजमेंट के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी जमकर सुनाई है। मियांदाद ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “सिस्टम, सेलेक्टर्स को दोष देना फालतू है। सवाल ये है कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उन्हें किसी बात की कमी है? क्या पीसीबी उनका ख्याल नहीं रखता? क्या इन्हें पैसे नहीं मिलते? बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की वो जुनून, वो आग कहां है?”

मियांदाद का कहना है कि पाकिस्तान (Pakistan) टीम के खिलाड़ी मैच से पहले ही दबाव ले लेते हैं। उन्होंने कहा, “सच्चाई ये है कि हमारे खिलाड़ी मैच से पहले ही दबाव में आ जाते हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, कोई भी भारत के गेंदबाजों पर हावी होने की हालत में नहीं लग रहा था।”

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #ChampionsTrophy

RELATED ARTICLE

close button